होमटेलीविजन

सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की वापसी से ट्विटर यूजर्स हुए खुश

  | May 01, 2018 14:28 IST
Sunil Grover

डॉक्‍टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं वो भी एकदम नए अंदाज में. जी हां, सुनील भारत के पहले क्रिकेट-कॉमेडी शो 'धन धना धन' का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस शो में वह प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में नजर आएंगे और क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों को हसांएगे.

डॉक्‍टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं वो भी एकदम नए अंदाज में. जी हां, सुनील भारत के पहले क्रिकेट-कॉमेडी शो 'धन धना धन' का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस शो में वह प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में नजर आएंगे और क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों को हसांएगे. 7 अप्रैल को क्रिकेट के सबसे बड़े शो IPL 2018 की शुरुआत के साथ 'धन धना धन' के पहले एपिसोड ने दर्शकों को जमकर लोटपोट किया. क्रिकेट और कॉमेडी की इस पारी में सुनील ग्रोवर का साथ हरियाणा हरिकेन यानी कपिल देव ने दिया. ट्विटर पर सुनील ग्रोवर के नए शो को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है.
इस शो की खासियत यह है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मजेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच लाएंगे. गेंद (कपिल) और बल्ले (लल्लू बल्ले वाला) का यह मुकाबला न केवल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है बल्कि वह घर बैठे दर्शकों की जेब भी भर रहा है.
प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू (लल्लू बल्ले वाला) के साथ समीर कोचर शो के होस्ट हैं. शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगंधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित तमाम बॉलीवुड और क्रिकेट की हस्तियां शो में कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं.

'धन धना धन' शो का नया एपिसोड हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टेलीकॉस्ट होगा. शो माई जियो ऐप पर भी देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com