फिल्म ‘रेड’ की कहानी की बात करें तो अमय पटनाइक यानी अजय देवगन अपनी पत्नी इलियाना के साथ ट्रांसफर होकर लखनऊ आते हैं, जहां उन्हें पता लगता है उसी इलाके के सांसद और बाहुबली ताऊ जी के पास काले धन का अंबार है.